सिरपुर तालाब रामसर साइट पर बर्ड वाचिंग व्यू प्वाइंट से ली गई ग्रेट कॉर्मोरेंट/ब्लैक शैग, लिटिल कॉर्मोरेंट जैसे विदेशी पक्ष‍ियों की तस्वीर

इन्दौर। सिरपुर तालाब रामसर साइट पर बर्ड वाचिंग व्यू प्वाइंट से ली गई ग्रेट कॉर्मोरेंट/ब्लैक शैग, लिटिल कॉर्मोरेंट जैसे विदेशी पक्ष‍ियों की तस्वीर। इन्दौर में 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय आयोजन होने जा रहा है। इसमें देशभर की 75 से अधिक रामसर साइट के प्रतिनिधियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, रामसर कंवेंशन आन वेटलैंड के सचिव डॉ. मसुंडा मुंबा आदि शामिल होंगे।