निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने लाभार्थियों को वितरित किए गैस कनेक्शन
भोपाल । निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने उज्ज्वला योजना के 25 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित किए। उक्त हितग्राहियों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में उज्ज्वला योजना के लाभ हेतु आवेदन किए थे।
निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने गुरूवार को वार्ड क्र. 24 के अंतर्गत अहाता रूस्तम खां में 25 हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस चूल्ला, सिलेंडर, रेगूलेटर आदि भेंट किए। सूर्यवंशी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी वास्तव में गरीबों के उत्थान की गारंटी है। वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प के तहत आयोजित शिविरों की सार्थकता भी उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को हितलाभ प्राप्त होने से सिद्ध हो रही है। यह अत्यन्त प्रसन्नता का विषय है कि हमारे 25 भाई-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत आज यह सेंगशन प्राप्त हुए है निश्चित ही इनसे घरेलू कार्यों में सुविधा होगी और आर्थिक बचत भी होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हितग्राही व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।