इन्दौर ट्रेनिंग और स्किल सेशन्स व्यापार और वाणिज्य के प्रबंधन और प्रचलन मे रखने हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसा ही एक महत्वपूर्ण संवादात्मक सेमिनार का आयोजन कृष्णश्री सोलूशन्स और जैन चार्टेर्ड अकाउंटेंट फेडरेशन इंदौर मालवा चैप्टर के द्वारा अभय प्रशाल मे आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे टैली सलूशस प्रा. लि. से एजीएम पार्थ पटेल मुंबई से आमंत्रित थे। जिन्होंने जीएसटी रिकॉन्सिलेशन, ऑडिट ट्रायल एडिट लॉग, इम्पोर्ट डाटा फीचर, टैली ऑडिट जैसे विषयों पर संवाद किया एवं उनकी प्रक्रिया को सभी के साथ साझा किया। जैन चार्टेर्ड आकउंटेंट फेडरेशन इंदौर मालवा चैप्टर के 100 से भी अधिक सदस्यों की संख्या ने टैली सेशन मे हिस्सा लिया। उपस्थित सदस्यों को राजेश सेलोट अध्यक्ष जैन चार्टेर्ड आकउंटेंट फेडरेशन इंदौर मालवा चैप्टर ने सम्बोधित किया एवं इस आयोजन की महत्ता बताई। उपस्थित सदस्यों कृष्णश्री सोलूशन्स के डायरेक्टर राहुल शर्मा, टैली सोलूशन्स प्रा. लि. के बिज़नेस मैनेजर सुदीप सिंह, जेसीएएफ के सेकरेटरी कॉल अपूर्व कंसल, देवास जेसीएएफ के वाईस प्रेजिडेंट नितिन जैन, एवं चार्टेर्ड अकाउंट एवं अकाउंटेंट गण उपस्थित रहे।