मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार सोमवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। आज के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स ओर एनएसई निफ्टी के अलावा व्यापक बाजारों में भी गिरावट रही। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी ऊपर आकर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी नीचे आया।
दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 354.21 करीब 0.49 फीसदी टूटकर 71,731.42 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर पचास शेयरों वाला निफ्टी भी 82.10 अंक तकरीबन 0.38 फीसदी नीचे आया। निफ्टी दिन के अंत में 21,771.70 अंक पर आकर बंद हुआ।
सोमवार के कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स , कोल इंडिया बीपीसीएल, सन फार्मा और सिप्ला निफ्टी के लाभ वाले शेयर रहे जबकि यूपीएल, भारतीय एयरटेल, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसील लाइफ निफ्टी के नुकसान वाले शेयर रहे।
इससे पहले शुक्रवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। वहीं आज सुबह बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स फ्लैटलाइन से 16 अंक नीचे 72,069 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई निफ्टी 50 21,860 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एशियाई बाजारों में भी गिरावट आई क्योंकि फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल ने में कहा कि केंद्रीय बैंक इस साल ब्याज दर में कटौती की दिशा में बाजार की उम्मीद से धीमी गति से कदम उठाएगा। हैंग सेंग, एएसएक्स 200 और कोस्पी 0.55-2 फीसदी गिरे जबकि केवल निक्केई में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को एसएंडपी 500 में 1.1 फीसदी, डॉव में 0.4 फीसदी और नैस्डैक में 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।