स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते हुई कर्मचारी की मौत का आरोप

इन्दौर | प्रतिष्ठित चमेली देवी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक स्कूल कर्मचारी की मौत का आरोप लगाते स्कूल परिसर में हंगामा हो गया। मामले में बताया जा रहा है कि स्कूल की महिला कर्मचारी सुगन बाई गोयल स्कूल में ड्यूटी के दौरान चोंट लगने से घायल हो गई थी। जिस पर लापरवाह और गैर जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन ने सुगन बाई का ईलाज करवाने अस्पताल भेजने के बजाय उसे घर भेज दिया। जहां से फिर वह परिजनों के साथ अस्पताल गई लेकिन तब तक बहुत देर हो जाने के कारण देर रात इलाज के दौरान सुगन बाई ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। सुगन बाई की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ स्कूल परिसर शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। उनका स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते कहना है कि अगर सुगन बाई को समय पर स्कूल प्रबंधन अस्पताल पहुंचा देता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। हंगामे के चलते मौके पर राजेंद्र नगर पुलिस भी पहुंच चुकी है और प्रशासन तथा स्कूल प्रबंधन प्रदर्शनकारियो से चर्चा कर मामले का हल निकालने का प्रयास कर रहा है।