कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर परिसर में स्थापित प्रतिमा का मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद वी.डी.शर्मा, मंत्रीगण कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास कैलाश सारंग व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, महापौर श्रीमती मालती राय सहित सांसद, विधायकगण आदि की उपस्थिति में किया अनावरण
भोपाल(ईएमएस)। कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा, मंत्रीगण कैलाश विजयवर्गीय एवं विश्वास कैलाश सारंग, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, महापौर श्रीमती मालती राय व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। अनावरण उपरांत केन्द्रीय मंत्री शाह ने श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे को पुष्पांजलि भी अर्पित की।
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में रविवार सायं भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, खेल एवं युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, महापौर श्रीमती मालती राय, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायकगण रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, पूर्व मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी की उपस्थिति में रिमोट का बटन दबाकर अनावरण किया और केन्द्रीय मंत्री शाह ने श्रद्धेय ठाकरे जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
इससे पहले केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के प्रतिमा स्थल पहुंचने पर महापौर श्रीमती मालती राय ने उपवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
अनावरण अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, खेल एवं युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, पिछड़ा वर्ग अल्प संख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायकद्वय रामेश्वर शर्मा व भगवानदास सबनानी, पूर्व मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने भी श्रद्धेय ठाकरे को पुष्पांजलि अर्पित की।
नगर निगम, भोपाल द्वारा श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा की स्थापना 18 लाख रुपये की लागत से कराई गई है।