आचार्य श्री विद्यासागर इस धरती के चलते फिरते भगवान थे : शिवराज सिंह चौहान

भोपाल (ईएमएस)। श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल के अध्यक्ष मनोज बांगा मंत्री मनोज आर एम ने बताया कि विश्व वंदनीय संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की विनयांजलि सभा का कार्यक्रम पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल एवम सभी जिनालय समिति के तत्वाधान में जवाहर चोक मंदिर में विद्यासागर सभा ग्रह में किया गया।
इसके पूर्व जनहगीराबाद मंदिर से एक रैली के माध्यम से श्रद्धालुजन ने आचार्य श्री का डोला निकाला।
कार्यक्रम स्थल पर सर्वप्रथम मंगलाचरण हुआ उसके बाद आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र का अनावरण श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के ट्रस्टी निर्माण समिति के सदस्य अनुशासन के सदस्यों एवम निवाड़ी के विधायक अनिल जी जैन द्वारा किया गया। उसके बाद दीप प्रज्वलन भोपाल के समस्त जिनालय के अध्यक्षों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान पूर्व मूख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, सुरेश पचौरी पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, राधेश्याम मालवीय विभाग प्रमुख आर एस एस भोपाल, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सांसद भोपाल, विश्वास सारंग, अनिल जैन विधायक, ओमप्रकाश सखलेचा विधायक पूर्व मंत्री, भगवान दास सबनानी विधायक, पी सी शर्मा पूर्व विधायक, आलोक शर्मा पूर्व महापौर, श्रीमती मालती राय महापौर भोपाल, किशन सूर्यवंशी नगर निगम अध्यक्ष भोपाल, गोविंद गोयल ने आचार्य भगवन को अपनी विनयांजलि अर्पित की।
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की आचार्य विद्यासागर चलते फिरते भगवान थे भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा की जन जन की भावना देखते हुए मेने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा की वह आचार्य श्री को भारत रत्न दिया जाय पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने कहा की में भारत सरकार से यह मांग करता हूं मेरे गुरुवर विद्यासागर को भारत रत्न दिया जाय। महापौर मालती राय ने कहा की ऐसा संत इस पृथ्वी पर दोबारा नहीं होगा
सभी वक्ताओं एवं उपस्थित जनसमूह ने एक सुर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को भारत रत्न देने की मांग की गई।
इस अवसर पर अनेक मंदिरों के अध्यक्षों ने अपनी विन्यांजली दी साथ ही ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष एवम मंत्रियों ने भी अपनी भावांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अनेक प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए जैन समाज के अतिरिक्त अन्य समाज के कई लोगों ने आचार्य श्री के प्रति अपनी भावांजलि प्रगट की जिसमे सांसद प्रतिनिधि दीपक मेहता प्रमोद नेमा डाक्टर चंद्रशेखर तिवारी आदि अनेक लोग उपस्थित थे।
पत्रकार जगत के भी लोगों ने अपनी विनयनाजलि आचार्य श्री को अर्पित की जिसमे प्रमुख रूप से दैनिक भास्कर के राजेश चंचल पत्रिका से प्रवीण आदि मौजूद थे।
ट्रस्ट की और से अध्यक्ष मनोज बांगा उपाध्यक्ष आलोक पंचरत्न मंत्री मनोज आर एम कोषाध्यक्ष हुकमचंद उपमंत्री गण दिलीप मिंगु संजय मुंगावली नील चौधरी विपनी एमपीटी स्वागत मंत्री अमित तडैया अंकेक्चश अरविंद सीए आदि ने अतिथि गण को समरिका के रूप में आचार्य श्री द्वारा रचित मूक माटी ग्रंथ की कापी दी गई।
इस अवसर आचार्य श्री द्वारा दीक्षित ब्रह्मचारी अविनाश भैया एवं पारस भैया द्वारा विनयांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के ट्रस्टीगण, भोपाल में स्थित विभिन्न जैन जिनालयों की प्रबंध समिति के अध्यक्षों, जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारीगण, विभिन्न पाठशालाओं के शिक्षक एवं बच्चों द्वारा विनयांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर आचार्य श्री के जीवन परिचय पर आधारित, आचार्य श्री के आशीर्वाद शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
इस अवसर पर जवाहर चोक के संयोजक अंकित जैन विजय मोदी अशोक सराफ प्रदीप जैन स्वीट्स दिनेश चाय घर ऋषभ कोतवाली विजित राज पाटनी सच्चेंद जैन अरविंद जैन रोडवेज सुनील पेबलिशर प्रदीप कुट्टू राजीव मोदी रितेश नवकार अमित सुपर नितेश मामा विनोद चौधरी अभिषेक राज अनुराग पवैया अविचल जैन सहित असंख्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार स्वागत मंत्री अमित तडैया ने किया कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के मंत्री मनोज आर एम ने किया।