रुपया चार पैसे चढ़कर 82.85 प्रति डॉलर

मुंबई (ईएमएस)। मजबूत जीडीपी आंकड़ों और विदेशी निवेशकों की लिवाली से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया घरेलू पूंजी बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे बढ़कर 82.85 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक शेयर बाजारों में तेजी की धारणा ने भी रुपये को समर्थन दिया। हालांकि डॉलर सूचकांक ने इसकी तेजी पर लगाम लगाई है। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.86 के भाव पर खुला और डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ 82.85 पर पहुंच गया। यह पिछले बंद भाव से चार पैसे की बढ़त दर्शाता है। गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे बढ़कर 82.89 के भाव पर बंद हुआ था। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत गिरकर 104.01 पर आ गया।