44000 रेल के डिब्बो में लगेंगे कैमरेमास्क लगे चेहरों क़ी भी होगी पहचान

नई दिल्ली । रेलवे जल्द ही रेल के 44000 डिब्बों में चेहरा पहचान करने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है। इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने टेंडर निकाल दिया है। रेलवे मंत्रालय के अनुसार 38000 से अधिक कोच में 8 कैमरे लगाए जाएंगे। 2700 कोच में 5 और 2000 कोच में 4 कैमरे लगाए जाएंगे।
इन कैमरों के माध्यम से अपराधियों की आसानी से पहचान की जा सकेगी। सेंट्रल रेलवे, पश्चिम रेलवे, पूर्वी रेलवे, दक्षिण रेलवे एवं अन्य रेलमार्गों पर चलने वाली गाड़ियों पर यह कैमरे लगाए जाएंगे।
रेलवे मंत्रालय ने जो टेंडर निकला है। उसके अनुसार कमरे में इमेज क्रॉपिंग टूल होना चाहिए। ताकि सनग्लास और स्कार्फ से ढके चेहरों को भी आसानी से पहचाना जा सके। केमरे में कैप्चर इमेज को अपराधियों के डेटाबेस से जोड़ा जाएगा। यदि किसी अपराधी ने फेस मास्क लगा रखा होगा। तो भी 95 फ़ीसदी पहचान इन कैमरों से हो जाएगी।