सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में करें निराकरण

भोपाल । कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में सोमवार को जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने टीएल बैठक में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों से वन टू वन चर्चा की गई एवं दर्ज शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण का प्रतिशत देखा। टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण एवं रेण्डमली सभी अधिकारीयों को स्वयं प्रकरणों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाए। बैठक में सीईओ सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के संबंध में आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सभी तैयारियां समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 5 मार्च को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भोपाल जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेंगे जिसमें सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों की तैयारियों के संबंध में एक प्रजेन्टेशन देंगे, जिसमें आगामी निर्वाचन के लए की गई तैया‍रियां एवं शेष कार्य की जानकारी से अवगत करायेंगे। आयुक्त नगर निगम भोपाल को आदर्श आचरण संहिता एवं विभिन्न निगरानी दल, कल्याण अधिकारी का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह को प्रशिक्षण प्रबंधन, स्वीप, मतगणना स्थल पर संपूर्ण व्यवस्था, एडीएम श्री हरेन्द्र नाराण को परिवहन प्रबंधन, कानून व्यवस्था, वीडियोग्राफी वेबकास्टिंग, जीपीएस ट्रेकिंग, क्रिटिकल एवं बल्नरेवल मैपिंग, जिला स्तर पर आयोजित की जानी वाली रैलियां, आमसभा की अनुमतियां (ऑनलाइन / ऑफलाइन), एडीएम भूपेन्द्र गोयल को शिकायत प्रबंधन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त शिकायतें, सीविजिल पर प्राप्त शिकायतें, रैली, सभा, जुलूस आदि की अनुमति, कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, एडीएम अंकिता धाकरे को प्रेक्षक, आर्ब्जवर, डिस्ट्रिक इलेक्शन प्लान, मानव क्षमता प्रबंधन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर निधि चौकसे को सामग्री प्रबंधन, सामग्री प्राप्ति एवं वितरण की व्यवस्था, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, डिप्टी कलेक्टर संतोष विलोटिया को ईव्हीएम प्रबंधन, डिप्टी कलेक्टर अर्चना रावत शर्मा को मतदाता सूची से संबंधित कार्य / मतदान केन्द्र संबंधित कार्य एवं प्रवेश पत्र तैयार करना, कम्युनिकेशन प्लान, संयुक्त कलेक्टर इकबाल मोहम्मद को मतपत्र मुद्रण, मतदान दल एवं अन्य कर्मचारियों का मानदेय, रिजल्ट, सीट/टेबुलेशन तैयार करना, अपर आयुक्त नगर‍ निगम निधि सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा को डाकमत पत्र, ई.टी.पी.बी.एस एवं 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को एवीएससी का कार्य, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी को चिकित्सकों की नियुक्ति सहित अन्य अधिकारियों को इलेक्शन से संबंधित सौंपा गया हैं। उप संचालक जनसम्पर्क विभाग अरूण शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी का प्रयोग, जिला सोशल मीडिया प्रभार, मीडिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं एमसीएमसी का कार्य, जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार को भोजन व्यवस्था का कार्य सौंपा गया हैं।
जुनेद / 4 मार्च