अयोध्या, । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे देश में लाखों शिव भक्त भगवान शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भी भक्तों ने भगवान शंकर के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान किया है। प्रात: करीब 3:00 बजे से ही शिव भक्त सरयू में स्नान कर नागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचे हैं।
महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों की संख्या में भक्ति भाव में सराबोर नजर आ रहे हैं. जय श्रीराम के उद्घोष के साथ बम-बम भोले के नारों से अयोध्या नगरी गुंजायमान है। महाशिवरात्रि के मौके पर नागेश्वर नाथ मंदिर में कतारबद्ध लाखों शिव भक्त भगवान शंकर के शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं। धार्मिक मान्यता अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करने का विधान है। महाशिवरात्रि के दिन का शिव भक्त बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन शिवालय में भगवान शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करना और मंगलकामना करने का विधान है। मंदिर के पुजारी कहते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की पूजा आराधना करने से जीवन में आने वाली तमाम परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है।
आज ही के दिन नागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव माता पार्वती के साथ वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान चलेगा। देर रात नन्दी पर सवार भोलेनाथ बाबा की बारात रामनगरी भ्रमण पर निकलेगी। बारात का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। यही नहीं हल्दी चढ़ेगी और पूरी रश्मों-रिवाज का पालन करते हुए शिव मां पार्वती के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। इससे पहले राम नगरी अयोध्या में सुबह से ही दर्शन-पूजन का दौर शुरू हो गया है। खास बात यह है कि आज दिन ही नहीं बल्कि पूरी रात भगवान का पट श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।