1 करोड़ 5 लाख रु की समर्पण निधि का चेक सौंपा

इन्दौर | समर्पण निधि अभियान के तहत इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 द्वारा संग्रह की गई 1 करोड़ 5 लाख रु की समर्पण निधि का चेक क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला ने राघवेंद्र गौतम, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा को सौंपा। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक मधु वर्मा , विधायक गोलू शुक्ला सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।