अधिक दवाइयों का सेवन किडनी के लिए खतरनाक, किडनी दिवस पर बोले विशेषज्ञ

इन्दौर | विश्व किडनी दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप सालगिया ने कहा कि नियमित जांच, व्यायाम और संतुलित भोजन स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है। माधव सृष्टि में आयोजित इस कार्यक्रम में कई विशेषज्ञ आमंत्रित थे। डाॅ प्रदीप सालगिया ने चालीस वर्ष की आयु पार कर चुके व्यक्तियों को सलाह देते कहा कि उन्हें बाद वर्ष में दो बार रक्तचाप, यूरिन और शुगर की जांच करवानी चाहिए। डॉ. सालगिया ने चेतावनी दी कि अधिक दवाइयों का सेवन किडनी के लिए खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि शरीर में होने वाले किसी भी बदलाव को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. ईशा तिवारी ने किडनी को शरीर की धुरी बताते हुए इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। सिंबायोटेक की डायरेक्टर कशिश सतवानी ने डायलिसिस विभाग की सेवाओं की सराहना की। कार्यक्रम में शामिल विशेषज्ञों ने बताया कि आजकल बच्चों में भी किडनी की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। इसका मुख्य कारण मॉडर्न डाइट और बाजारू खाद्य पदार्थों का सेवन है। कार्यक्रम की शुरुआत में श्री गुरुजी सेवा न्यास के अध्यक्ष मुकेश हजेला ने स्वागत भाषण दिया। सुनील अग्रवाल, अंकित गौर, पूनम शिवहरे और प्रमिला अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। संदीप जमींदार, पुरुषोत्तम गुप्ता, डॉ. संजय लोंढे समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा ने किया और माधव मोटवानी ने आभार व्यक्त किया।