लुटेरे  का ट्रेलर जारी किया

~पानी का एक जहाज, कीमती कार्गो, सोमाली समुद्री डाकुओं का मंडराता खतरा और एक मांग!  डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने अपने आगामी थ्रिलर लुटेरे  का ट्रेलर जारी किया है। इसमें कई बेहतरीन कलाकार हैं, जिनमें रजत कपूर, विवेक गोंबर, अमृता खानविलकर, आमिर अली, आदि शामिल हैं। जय मेहता के निर्देशन, शैलेश आर सिंह के प्रोडक्‍शन और शोरनर हंसल मेहता के मार्गदर्शन में बनी इस दिलचस्‍प सीरीज में रजत कपूर जहाज के कप्‍तान की भूमिका निभा रहे हैं। और उनका सामना अपराध की एक विरासत से होता है। रोमांचक ट्रेलर खतरनाक चीजों की सुरक्षा और तस्‍करी के लिये जोखिमों से भरी एक मांग को पूरा करने में अपराध की घुमावदार दुनिया का नजारा दिखाता है। इसमें वह दुनिया दिखती है, जहाँ जिन्‍दा रहने के लिये अपराधों के एक जानलेवा जाल से निकलना पड़ता है। लुटेरे के साथ ऐसे रहस्‍यों की गहराई में जाने की तैयारी कर लीजिये। यह 22 मार्च, 2024 से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर शुरू हो रहा है।