बटुक ब्राह्मणों का तिलक किया और प्रसादी भी कराई
भोपाल । महापौर श्रीमती मालती राय रोग मुक्तेश्वर शिव परिवार, दुर्गा जी, हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। महापौर श्रीमती राय ने बटुक ब्राह्मणों का तिलक किया और ब्राह्मणों एवं कन्याओं को प्रसादी भी कराई। इस अवसर पर आयोजक मनीष श्रीवास्तव, अभिषेक मालवीय, गांधी मेडिकल कालेज के अधिष्ठाता डॉ. सलील भार्गव, राजेन्द्र नायक, पप्पू पंजाबी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
महापौर श्रीमती मालती राय बुधवार को हमीदिया चिकित्सालय परिसर में स्थापित रोग मुक्तेश्वर शिव परिवार, दुर्गा जी, हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। मंदिर में प्रतिमा स्थापना के वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 11000 संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ एवं महाआरती तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती राय ने बटुक ब्राह्मणों का तिलक किया और ब्राह्मणों एवं कन्याओं को प्रसादी भी कराई।