इंदौर से शंकर लालवानी होंगे भाजपा प्रत्याशी, भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट

इन्दौर  भाजपा केन्द्रीय समिति ने मध्यप्रदेश की इन्दौर सहित होल्ड पर रखी पांचों लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इन्दौर से वर्तमान सांसद शंकर लालवानी को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्‍मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट आज जारी कर दी है। इनमें मध्य प्रदेश की बची हुई पांच सीटों इंदौर, धार, छिंदवाड़ा, बालाघाट और उज्जैन सीट पर पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। इंदौर में बीजेपी ने किसी तरह का बदलाव नहीं किया है, यहां फिर से शंकर लालवानी को टिकट दिया गया है, जबकि छिंदवाड़ा में पार्टी ने जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को उतारा है, उनका मुकाबला नकुलनाथ से होगा। वहीं धार से सावित्री ठाकुर,
उज्जैन से अनिल फिरोजिया और बालाघाट से भारती पारधी बीजेपी की प्रत्याशी होंगी।