पटना । सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन की लगातार बैठके हो रहीं हैं। सीटों का बंटवारा हो रहा है। कई सीटों पर सहमति बन गई और कुछ पर शेष है। अब कांग्रेस चाहती है कि पप्पु यादव को पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ाया जाए। इसको लेकर महागठबंधन में टेंशन बढ़ सकती है। कांग्रेस पार्टी ने बेगूसराय, कटिहार के अलावा पूर्णिया लोकसभा सीट पर दावा कर दिया है। कांग्रेस पार्टी पप्पू यादव के लिए पूर्णिया सीट चाहती है। पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन फिलहाल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं। तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के साथ हुई बातचीत में कहा था कि बिहार में दो दिनों के भीतर सीटें फाइनल हो जाएंगी। वहीं एनडीए ने बिहार में सीटों का बंटवारा कर लिया। इसके तहते बीजेपी के खाते में 17, जदयू को 16, चिराग पासवान की पार्टी को 5, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की पार्टी को 1-1 सीट मिला है।