नई दिल्ली । भाजपा विरोधी दल आरोप लगाते रहे हैं कि केंद्र सरकार, सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इसी बीच लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही विपक्षी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चुनाव कराने की मांग उठा दी है। टीएमसी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लोकसभा चुनाव कराए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक संस्थानों का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रही है। डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया। इस पोस्ट में डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा कि भाजपा घटिया तरीकों से भारत में संस्थानों जैसे चुनाव आयोग को तबाह कर रही है। क्या भाजपा लोगों को सामना करने से डर रही है और इसी वजह से उन्होंने विपक्ष को निशाना बनाने के लिए चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े किए है।