भड़की भाजपा ने उठाए कई सवाल
लंदन । दिल्ली के कथित शराब घोटाले में फंसे सीएम अरविंद केजरीवाल का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा विवादों में आ गए हैं। आंख का इलाज कराने लंदन पहुंचे आप सांसद ने ब्रिटिश लेबर सांसद प्रीत गिल से मुलाकात की है। इस पर भारत में भाजपा ने कई सवाल उठाए हैं। भाजपा ने खालिस्तान अलगाववाद की वकालत करने वाले और सामाजिक तौर पर भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने वाले नेता से मिलने के लिए आप सांसद की निंद की है। आपको बतला दें कि राघव चड्ढा इन दिनों आंखों के इलाज के लिए लंदन में हैं। भाजपा लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा। बीजेपी आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की पत्नी की इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं जिसमें वह कहती हैं कि देश के अंदर और बाहर ऐसी कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। मालवीय ने राघव चड्ढा और गिल की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। बीजेपी नेता ने लिखा, वह शायद यह बताना चाहती हैं कि आप सांसद राघव चड्ढा ब्रिटिश लेबर सांसद प्रीत के गिल के साथ क्या कर रहे हैं। गिल खुले तौर पर अलगाववाद की वकालत करते हैं। ब्रिटेन भारत विरोधी अभियान के लिए के लिए धन जुटाते हैं। लंदन में इंडिया हाउस के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शन के लिए फंड देते हैं। लगातार भारत और मोदी विरोधी पोस्ट करते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदू विरोधी सामग्री भरी हुई है।
वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस/24 मार्च 2024