सीएम ने पहुंचे मंदिर, दर्शन कर पुजारियों से की बात
भोपाल । मंदिर के गर्भग्रह में आग लगने की घटना के बाद कल प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन पहुंचकर श्री महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर में बाबा के दर्शन किए। साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण किया। सीएम ने कहा कि घायलों का पूरा इलाज कराया जाएगा, सभी घायलों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और गृह मंत्री से इस घटना के संबंध में मेरी फोन पर चर्चा हुई है। महाकाल मंदिर में आग की घटना पर उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया, मंदिर में आज हुई घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। यह घटना क्यों हुई, कैसे हुई इन सभी बिंदुओं पर समिति जांच करेगी। पूजा के दौरान जिन सामग्रियों का प्रयोग किया गया था उनके और गुलाल के सैंपल लिए गए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री यादव गर्भगृह के बाहर से महाकाल के दर्शन किए और पुजारियों से चर्चा की। इसके बाद वे नंदी हाल में पहुंचे और महाकाल को दंड़वत प्रणाम किया। मंदिर से बाहर आने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं, यह सबके जीवन में सुख, समृद्धि लाए। आज जो घटना घटी है वह बहुत दुखद है, महाकाल की कृपा से कोई बड़ी घटना नहीं हुई लेकिन जो भी हुआ उसके बाद सरकार ने निर्णय लिया कि इसकी मजिस्ट्रियल जांच होनी चाहिए।