दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली शराब नीति केस में आप सांसद संजय सिंह को जमानत…
1 को जमानत, 4 जाएंगे जेल
-सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बेल की शर्तें ट्रायल कोर्ट तय करेगी, ईडी ने बेल का विरोध नहीं किया
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी। मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय सिंह को पिछले साल 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। वहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि पहले सभी शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब भाजपा का ये इरादा है कि आने वाले 2 महीने में लोकसभा चुनाव से पहले वो आम आदमी पार्टी के 4 और नेताओं को गिरफ्तार करने वाले हैं। मुझे गिरफ्तार करेंगे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि मेरे एक बेहद करीबी के माध्यम से मुझे भाजपा जॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया है। मुझसे कहा गया है कि आप अपना पॉलिटकल करियर बचा लीजिए या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहिए।
आतिशी ने कहा कि मुझे बताया गया कि आने वाले कुछ ही दिनों में मेरे और मेरे रिश्तेदारों के घर में ईडी की रेड होगी। उसके बाद हम सब लोगों को समन भेजे जाएंगे और उसके कुछ ही समय बाद हमें गिरफ्तार किया जाएगा।
डेढ़ साल पुराने स्टेटमेंट का जिक्र
आतिशी ने कहा कि ईडी ने कल मेरा और सौरभ भारद्वाज का नाम कोर्ट में लिया। उस बयान के आधार पर जो ईडी और सीबीआई के पास पिछले डेढ़ साल से है। ये स्टेटमेंट ईडी की चार्जशीट में भी है। कोर्ट में इसे उठाने का क्या मकसद है? वजह यह है कि भाजपा को लग रहा है कि केजरीवाल, सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन जेल में हैं इसके बावजूद आम आदमी पार्टी एक है और मजबूत है। अब वो नेक्स्ट लाइन लीडरशिप को जेल में डालने की तैयारी कर रही है।
केजरीवाल के पास पूर्ण बहुमत
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल जी को सजा नहीं मिली है, चार्जशीट भी नहीं हुए हैं। इस देश का संविधान कहता है कि कोई व्यक्ति चीफ मिनिस्टर नहीं रह सकता, अगर वो अपने हाउस की मेजॉरिटी नहीं एन्जॉय करता। अरविंद केजरीवाल के पास पूर्ण बहुमत है। उनके इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं है।
रामलीला मैदान की रैली देखकर भाजपा डरी
आतिशी ने कहा- हर व्यक्ति जिसे आप जेल में डालेंगे, उसकी जगह 10 और लोग अरविंद केजरीवाल की लड़ाई लडऩे के लिए आगे आएंगे। अब भाजपा को लग रहा है कि शीर्ष लीडरशिप जेल में होने के बावजूद ्र्रक्क अभी भी जमीन पर मजबूती से लड़ रही है। रामलीला मैदान की रैली में जनसैलाब देखकर उन्हें समझ में आया कि ्र्रक्क की नेक्स्ट लीडरशिप को गिरफ्तार करना पड़ेगा।
सीएम इस्तीफा न दें, जेल से सरकार चलाएं
उधर, आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मंगलवार दोपहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। विधायकों ने सुनीता को दिल्ली सीएम के नाम एक संदेश दिया। विधायकों ने कहा कि केजरीवाल किसी भी हालत में इस्तीफा न दें, जेल से सरकार चलाएं।
ईडी ने बेल का विरोध नहीं किया
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ईडी से सवाल किया था कि क्या संजय सिंह को और ज्यादा दिन जेल में रखे जाने की जरूरत है। कोर्ट ने यह भी कहा कि हमें यह भी देखना होगा कि गवाहों के सामने उनके बयान हुए। 6 महीने तक वे जेल में रहे। ईडी ने अदालत से कहा कि हमें कोई ऐतराज नहीं है। इसके बाद अदालत ने संजय सिंह को जमानत देने का फैसला सुनाया। दिल्ली शराब घोटाला केस में इसी साल जनवरी में ईडी ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था। मई 2023 में संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है। ईडी ने इस पर कहा कि हमारी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है। इनमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है। सिर्फ एक जगह टाइपिंग की गलती हो गई थी।