रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ा
नई दिल्ली । राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए बटलर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला। इसी के साथ ही बटलर अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे अधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। इस प्रकार उन्होंने अजिंक्य रहाणे का रिकार्ड तोड़ा। बटलर ने अब तक कुल 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है जबकि ये अवार्ड 10 बार रहाणे ने जीता था। वहीं अन्य खिलाड़ियों में युसूफ पठान ने अब तक 9 बार, शेन वॉटसन ने 9 बार और संजू सैमसन ने राजस्थान के लिए 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है।
बटलर ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 58 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। इसके साथ ही अपने 100वें आईपीएल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में बटलर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले केएल राहुल ने एलएसजी की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2022 में 60 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए थे। इस तरह उन्होंने केएल राहुल की भी बराबरी की।