धार । नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला सूर्य अर्घ्य के कार्यक्रम महाराजा भोज फाउंडेशन द्वारा धार किले की प्राचीर से आज प्रातः सूर्य की पहली किरण के साथ सामूहिक सूर्य अर्ध्य प्रदान कर संपन्न हुआ इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष दीपक बिडकर ने बताया कि विगत 14 वर्षों से हिंदू नव वर्ष पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम आज दिनांक 9 अप्रैल को प्रातः 6:00 बजे संपन्न हुआ धार नगर के प्रबुद्ध जन सहपरिवार इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए यह कार्यक्रम आज धार जिले की पहचान बन चुका है संस्कृति संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित किया जाने वाला यह कार्यक्रम आज हिंदू परिवारों में परंपरा का रूप लेता जा रहा है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री मनोज जी सोमानी एवं विशेष अतिथि द्वय धार के प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ दिनेश कर्मा एवं नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री राकेश जी राजपुरोहित थे मुख्य अतिथि श्री मनोज जी सोमानी ने अपने उद्धबोधन में सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराजा भोज फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सभी के लिए अनुकरणीय है हिंदू संस्कृति एवं सभ्यता से नव पीढ़ी को परिचित कराने के लिए यह कार्यक्रम उपयुक्त है हमारी पुरातन सभ्यता एवं संस्कृति जिसको दुनिया ने माना है वही जीवन पद्वति पूरी मानव सभ्यता के लिए अनुकूल है एवं भारत माता पुनः विश्व गुरु के सिंहासन पर आसीन हो यही हम सब की कामना है वह समय अब निकट आता दिखाई दे रहा है क्योंकि यहां उपस्थित जन समुदाय इसका प्रतीक है विशेष अतिथि डॉक्टर दिनेश कर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी को नववर्ष की मंगलकामनाएं दी एवं संस्था के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया विशेष अतिथि श्री राकेश जी राजपुरोहित ने बताया कि 14 वर्ष तक लगातार इस प्रकार का कार्यक्रम करना एक चुनौती है जिसे इस संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने स्वीकार किया एवं कार्यक्रम को सफल करने के लिए जो श्रम किया है वह साधुवाद का पात्र है इस कार्यक्रम मैं अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक श्रीमती ममता जोशी श्रीमती संगीता गोधा श्रीमती सुनीता दीक्षित एवं कार्यक्रम के व्यवस्थापक शैलेन्द्र चौरसिया ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिसमें सर्वश्री राजेश जी गुप्ता सुरेंद्र ठाकुर तरुण जी गावडे रिंकू जी मेरवानी विकास जी गुणे कालीचरण जी सोनवानीया अंकित जैन की विशेष भूमिका रही है इस कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों में जो विगत 14 वर्षों से सम्मिलित होते आ रहे हैं उनमें सर्व श्री राजेंद्र जी शर्मा गणेश जी खेर आशीष जी बसु अनिल जी इंदुरकर अविनाश जी वर्मा भूपेंद्र सोनी संतोष जी महाजन श्याम जी खंडेलवाल संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे यह कार्यक्रम पंडित निलेश व्यास के आचार्यत्व में आदित्य ह्र्दय स्त्रोत का वाचन करते हुए संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन अंशुल शर्मा ने किया कार्यक्रम की जानकारी राजेश जी गुप्ता ने दी पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में उपहार स्वरूप तुलसी के पौधों का वितरण संस्था की मातृशक्ति श्रीमती भारती कराले निशा शर्मा संगीता जी चौधरी आरती बिड़कर खुशी पात्रिकर ने किया।