धरती पर किस जगह होता है सबसे अधिक ग्रहण शोधकर्ताओं ने पता लगाया

तीन प्रकार का होता है सूर्यग्रहण
नई दिल्ली । वैज्ञानिकों ने वह जगह ढूंढ निकाली है, जहां सबसे ज्‍यादा सूर्यग्रहण होता है। सूर्यग्रहण जिस रास्‍ते से गुजरेगा, उसे पॉथ ऑफ टोटलिटी कहा जा रहा है। जो 185 किलोमीटर की चौड़ी पट्टी होगी, जो लगभग 16,000 किलोमीटर तक लंबी होगी। इस पूरे इलाके में सूर्य पूरी तरह ढंका नजर आएगा।
सबसे पहले जान ली‍जिए, सूर्यग्रहण तीन प्रकार का होता है। पूर्ण सूर्यग्रहण, वलयाकार सूर्यग्रहण, आंशिक सूर्यग्रहण। वैज्ञानिकों के मुताबिक, ग्रहण वास्तव में उतने दुर्लभ नहीं हैं। पूर्ण सूर्य ग्रहण दुनिया में कहीं न कहीं हर 16 महीने में होता है और आंशिक सूर्य ग्रहण और भी अधिक बार होता है, लगभग हर पांच महीने में एक बार। लेकिन इस बार शोधकर्ताओं ने पता लगाया कि धरती पर वह कौन सी जगह है, जहां सबसे अधिक ग्रहण लोग देख पाते हैं। टीम ने 15,000 वर्षों के आंकड़ों का अध्ययन किया। शोध टीम के प्रमुख और टाइम एंड डेट खगोल विज्ञान टीम के सदस्य फ्रैंक ट्वीटर ने कहा , प्रसिद्ध खगोलशास्त्री जीन मीस ने इसके बारे में काफी कुछ लिखा है। लेकिन हमारे नतीजे बताते हैं कि पृथ्वी पर कोई एक शहर औसतन हर 374 साल में एक बार पूर्ण सूर्य ग्रहण का अनुभव करेगा।
हर एक शहर में हर 226 साल में वलयाकार या रिंग ऑफ फायर ग्रहण दिखाई देगा। और हर 2.6 साल में एक आंशिक सूर्य ग्रहण रिकॉर्ड किया जाएगा। वैज्ञानिकों ने पाया कि आर्कटिक और अंटार्कटिक सर्कल के आसपास सबसे ज्‍यादा सूर्य ग्रहण नजर आता है। भूमध्‍य रेखा के पास के स्‍थानों पर लगभग हर 2.8 साल में एक बार सूर्यग्रहण लगता है। जबकि आर्कटिक और अंटार्कटिक में औसतन हर 2.2 साल में एक बार सूर्य ग्रहण महसूस किया जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि ये सभी जगह उच्च अक्षांशों पर मौजूद हैं। यहां सूर्य अधिक समय तक ऊपर रहता है। यानी यहां पर दिन लंबा होता है।
इसका मतलब है कि वहां सूर्य ग्रहण लगने के लिए अधिक समय उपलब्ध होता है।इस जगह पर लगभग 2000 लोग रहते हैं। एक और बात, साउथ पोल के शहरों की तुलना में नॉर्थ पोल के शहरों में पूर्ण सूर्यग्रहण दिखने की संभावना ज्‍यादा होती है। क्‍योंकि नॉर्थ पोल वाले देशों में गर्मी के दिनों में सूर्य लंबे समय तक नजर आता है। उसके चंद्रमा से घेरे जाने की संभावना ज्‍यादा दिखती है। सांख्यिकी गणना के आधार पर देखें तो नार्वे के स्वालबार्ड में लॉन्गइयरब्येन एक ऐसी जगह है, जहां सबसे आसानी से आप सूर्यग्रहण देख सकते हैं।