मुम्बई। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का आईपीएल 2024 सत्र में अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। सैमसन ने जहां शानदार बल्लेबाजी की है वहीं चहल ने अपनी स्पिन का जादू दिखाया है। इसके बाद से ही कई दिग्गजों ने कहा है कि इन दोनो को आगामी टी20 विश्वकप के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिये। ये दोनो ही पिछले काफी समय से टीम में जगह बनाने का प्रयास कर रहे थे। सैमसन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। वहीं चहल भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं करने के कारण बाहर हुए हैं।
अब आईपीएल से दोनों खिलाड़ियों की उम्मीदें बन रही है पर इन्हें आने वाले मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इस सत्र में दोनों ने खुद को साबित किया है हालांकि ऋषभ पंत की वापसी के बाद से सैमसन के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह हासिल करना तो कठिन है। इसके अलावा इस एक जगह के लिए केएल राहुल , जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल भी दौड़ में हैं। वहीं चहल की बात करें तो आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में जगह मिल सकती है। उनका मुकाबला कुलदीप यादव से रहेगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार चहल और सैमसन टी20 क्रिकेट से कभी बाहर नहीं हुए। चयनकर्ताओं की नजरें इन दोनो पर बनी हुई हैं। उनके बाहर होने का कारण हालात और हालिया प्रदर्शन के आधार पर किसी अन्य खिलाड़ी से पीछे रहना रहा है। सैमसन ने इस आईपीएल सत्र में 5 मैचों में 246 रन बनाये हैं। इस प्रकार वह 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। साथ ही सैमसन ने अब तक शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की है।