नई दिल्ली । इस सप्ताह सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ जबकि चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। हालांकि बाद में इसके भाव भी तेजी के साथ कारोबार करने लगे। सोमवार को सोने के वायदा भाव 72 हजार और चांदी के वायदा भाव 83 हजार रुपये के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बाद में इनकी कीमतों में सुधार देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमासीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रेक्ट 187 रुपये की तेजी के साथ 72,030 रुपये के भाव पर खुलकर 223 रुपये की तेजी के साथ 72,066 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रेक्ट 14 रुपये की गिरावट के साथ 8,2799 रुपये के भाव पर खुलकर 419 रुपये की तेजी के साथ 83,232 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में कॉमेक्स पर सोना 2,369.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,374.10 डॉलर था। फिलहाल यह 4.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,378.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव ने 2,400 डॉलर के भाव को पार कर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 28.20 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 28.33 डॉलर था। फिलहाल यह 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 28.34 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले सप्ताह इसके वायदा भाव 29 डॉलर पार कर गए थे।