खुलते ही औंधे मुंह लुढ़का शेयर बाजार

सेंसेक्स में 900 और निफ्टी में 200 अंक की ‎गिरावट
मुंबई । ईरान और इजरायल में चल रहे संघर्ष और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझानों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई और सेंसेक्स 929.74 अंक टूट गया। विदेशी फंड के ऑउटफ्लो और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के उम्मीद से ज्यादा रहने का भी भारतीय शेयर बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा। अपने पिछले कारोबारी ‎दिनों में गिरावट जारी रखते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 929.74 अंक गिरकर 73,315.16 पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी 216.9 अंक गिरकर 22,302.50 पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। वहीं बीएसई बेंचमार्क शुक्रवार को 793.25 अंक गिरकर 74,244.90 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 234.40 अंक गिरकर 22,519.40 पर आ गया। आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर सोमवार को शुरूआती कारोबार में एक प्रतिशत चढ़ गया। आईटी कंपनी के शेयरों में यह वृद्धि शुक्रवार को जारी मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आई है। वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12,434 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा नेस्ले और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी मुनाफे में रहे। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई पॉजिटिव क्षेत्र में था। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को गिरावट में बंद हुआ।