विनीत ने कंजक पूजा को याद किया

‘कर्माधिकारी शनिदेव’ शो  में शविदेव की मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता विनीत कुमार चौधरी ने अब तक अपने किरदार से बहुत कुछ सीखा है और अब वे चैत्र नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए विनीत ने अपने होमटाउन दिल्ली में होने वाली माँ दुर्गा की पूजा और अंतिम दिन पर होने वाली कंजक पूजा को याद किया।विनीत कुमार चौधरी ने कहा, “मैं और मेरा परिवार हमेशा से माता का भक्त रहा है। मेरे घर नवरात्रि में पूरे विधान से माता जी की पूजा की जाती है, साथ ही कलश बिठाकर अखंड ज्योत भी जलाई जाती है, “मुझे आज भी याद है, नवरात्रि के नौवे दिन माँ कंजक पूजा करती थीं और कन्याओं को हलवा-पूड़ी खिलाकर उन्हें भेंट में कुछ चीजें और पैसे दिया करती थीं। मैं भी गिफ्ट के लिए जिद किया करता था और ऐसा करने पर मुझे बाहर ले जाकर कुछ न कुछ दिलाया करती थीं।