श्री रामनवमी की भव्य और दिव्य शोभायात्रा आज

छतरपुर । भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रामनवमी को श्रीराम सेवा समिति द्वारा 17 अप्रैल को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए अयोध्या नगरी की तरह पूरा छतरपुर धर्ममय हो गया है। विभिन्न समाजों और संगठनों द्वारा शोभायात्रा के स्वागत के लिए दिव्य स्वागत द्वार सजाए गए हैं। पूरा शहर भगवा झंडों से पट गया है और बिजली की रंग बिरंगी झालरों से रोशन हो गया है। जगह जगह भगवान श्रीराम की दिव्य झांकियों ने वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया है। समिति के कार्यक्रम संयोजक पंकज पहारिया ने शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों के सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार शोभायात्रा में शामिल होकर उसकी शोभा बढ़ाने और पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
समिति के मीडिया प्रभारी एडवोकेट अभिलेख खरे ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12 बजे गल्ला मंडी स्थित रामचरित मानस मैदान में भगवान श्रीराम का जन्म होगा। इस अवसर पर आकर्षक लीला के मंचन के पश्चात दोपहर 1 बजे रामनवमी की शोभायात्रा का शुभारंभ होगा।
शोभायात्रा में प्रताप नवयुवक संघ द्वारा करीब 700 युवतियों के दल के जरिए करतब दिखाए जाएंगे जो आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके साथ ही शिव पार्वती, राम लक्ष्मण, सीता माता, हनुमान, राधा कृष्ण के स्वरूप, महाराजा छत्रसाल, महाराणा प्रताप, शिवाजी के स्वरूप शोभायात्रा की भव्यता बढ़ाएंगे। जानराय टोरिया का अखाड़ा, संकट मोचन समिति की झांकी एवं विभिन्न समाजों की झांकी, राम दरबार, भजन मंडली, कीर्तन मंडली, हवन कुंड आदि भी शोभायात्रा में शामिल रहेंगे। इसके अलावा डीजे, बैंड बाजे के साथ हजारों श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल होंगे।
शोभायात्रा का शुभारंभ होने से लेकर पूर्णता तक विभिन्न समाज और संगठन भगवान श्रीराम के रथ को खींच कर अपनी सहभागिता करेंगे। सर्वप्रथम रामचरितमानस मैदान से चौक बाजार तक नारी शक्ति, चौक बाजार से उपभोक्ता भंडार तक अहिरवार समाज, उपभोक्ता भंडार से थाना कोतवाली तक श्रीवास समाज, थाना कोतवाली से चित्रगुप्त मंदिर तक सोनी समाज, चित्रगुप्त मंदिर से गलबली सेठ के घर तक कायस्थ समाज, गलगली सेठ के घर से रवि होटल तक ताम्रकार समाज, रवि होटल से महल गेट तक सेन समाज, महल गेट से पुरोहितजी के घर तक क्षत्रिय समाज, पुरोहितजी के घर से पांडे लाइट वालों की दुकान तक प्रजापति समाज, पांडे लाइट वालों की दुकान से दौलत होटल तक रैकवार समाज, दौलत होटल से जिला चिकित्सालय के एक नंबर गेट तक मराठी समाज, जिला चिकित्सालय के एक नंबर गेट से छत्रसाल चौक तक लक्षकार समाज, छत्रसाल चौक से बीएड कॉलेज तक पाषर्दगण, बीएड कॉलेज से आकाशवाणी तिराहा तक पटेल समाज, आकाशवाणी तिराहे से सत्यव्रत चतुर्वेदी के घर तक ब्राह्मण समाज, चतुर्वेदीजी के घर से आईसीआईसीआई बैंक तक गुड मॉर्निंग ग्रुप एवं कलचुरी समाज, आईसीआईसीआई बैंक से कर्मा देवी मंदिर तक साहू समाज, कर्मा देवी मंदिर से भाजपा कार्यालय तक विश्वकर्मा समाज, भाजपा कार्यालय से खेरे की देवी मंदिर तक यादव समाज, खेरे की देवी मंदिर से पठापुर तिगड्डा तक कुशवाहा समाज, पठापुर तिगड्डा से अग्रसेन चौराहा तक बाल्मिक एवं बरार समाज, अग्रसेन चौराहा से जवाहर पेट्रोल पंप तक अग्रवाल समाज, जवाहर पेट्रोल पंप से अपोलो क्रॉस बाजार तक चौरसिया समाज, अपोलो क्रॉस बाजार से महेश टॉकीज तक किन्नर समाज व खटीक समाज, महेश टॉकीज से फब्बारा चौक तक गोस्वामी समाज, फब्बारा चौक से पुराना चित्रा वीडियो तक पटवा समाज, पुराना चित्रा वीडियो से दूधनाथ मंदिर तक पंजाबी समाज व नामदेव समाज, दूधनाथ मंदिर से गर्ग हाउस तक ओमरे समाज व सिंधी समाज, गर्ग हाउस से गहोई धर्मशाला तक जैन समाज, गहोई धर्मशाला से हटवारा गांव की देवी मंदिर तक गहोई समाज, हटवारा गांव की देवी मंदिर से बिहारी जी मंदिर तक असाटी समाज रथ को खींचेगा। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस रामचरित मानस मैदान पहुंच कर पूर्णता प्राप्त करेगी।
श्रीराम सेवा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से शोभायात्रा में मर्यादित आचरण के साथ सहभागिता करने की अपील की है।