सलमान से मिलने उनके आवास पहुंचे सीएम शिंदे

परिवार को दिया सुरक्षा का पूरा भरोसा
मुंबई । 14 अप्रैल को सलमान खान के घर गैलेक्सी के बाहर दो अनजान लोगों ने कई राउंड फायरिंग की। इसी सिलसिले में 16 अप्रैल को सलमान खान से मुलाकात करने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उनके आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। दोनों की तस्वीरें सामने आ गई हैं। जिसमें सलमान और एकनाथ शिंदे के साथ पिता सलीम खान को भी देखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिंदे ने सलमान और उनके परिवार से कुछ देर बात की। सीएम शिंदे ने सलमान को आश्वासन दिया कि उन्हें और उनके परिवार की सिक्योरिटी बढ़ाई जाएगी। साथ ही सीएम शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में वे किसी भी तरह की अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों को नहीं चलने दूंगा। भले ही वहां कोई बिश्नोई गैंग ही क्यों न हो।
इसके पहले 15 अप्रैल को सलमान से मिलने के लिए राज ठाकरे पहुंचे थे। इसके अलावा सलमान खुद भी भारी सुरक्षा के बीच बाहर निकले थे। हालांकि सुरक्षा के चलते उनकी तस्वीरें सामने नहीं आ पाई थीं। अचानक घर पर हुई फायरिंग से सलमान का परिवार सदमें में है। इसकारण सलमान संग उनके घर की सिक्योरिटी में इजाफा किया गया है।
दरअसल कुछ साल पहले बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकियों के बाद से सलमान खान काफी टाइट सिक्योरिटी में रह रहे हैं। लेकिन सिक्योरिटी के बावजूद 14 अप्रैल को सुबह 4.50 बजे सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान लोगों ने कई राउंड फायरिंग की।
जानकारी के मुताबिक, 14 अप्रैल को सुबह 4.50 बजे दो अनजान लोगों ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की थी। दोनों शूटर बाइक से आए थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए। अब दोनों को मुंबई पुलिस ने पकड़ कर मामले की जांच के लिए सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी। बाद में हमले की जिम्मेदारी सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। अनमोल बिश्नोई के नाम से बने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट वायरल हुआ था। इसमें दावा किया गया था कि अमेरिका में मौजूद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सलमान खान पर हमले की जिम्मेदारी ली। हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है।