मौसम का हाल: कहीं बारिश तो कही भीषण गर्मी, उप्र और बिहार में चलेगी लू

नई दिल्ली । इस वक्त प्रकृति कहीं राहत तो कहीं आफत बर्षा रही है। देश के कुछ हिस्सों बारिश और तेज हवाओं के कारण मौसम राहतभरा है और भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में इस सप्ताह बारिश की संभावनाएं जताई हैं। साथ ही अगले 5 दिनों तक बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों समेत कई प्रदेशों में लू की स्थिति भी बन सकती है।मौसम विभाग ने संभावनाएं जताई हैं कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 26 से 28 अप्रैल तक तेज हवाओं और गरज के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटा रह सकती है। पूर्वी राजस्थान में 26 अप्रैल को बारिश के आसार हैं। खास बात है कि पंजाब और हरियाणा में 26 और 27 अप्रैल को ओले भी गिर सकते हैं।
अगले 5 दिनों तक गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, तटीय ओडिशा में हीटवेव की स्थिति बन सकती है। साथ ही 24 अप्रैल को तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में, 27 अप्रैल को कोंकण में लू चल सकती है। आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, यानम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में 24 से 28 अप्रैल तक लू के आसार हैं। विभाग ने बुधवार को जानकारी दी है कि 26 अप्रैल यानी शुक्रवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत में मौसम को प्रभावित कर सकता है। इसके चलते 26 से 28 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में छिटपुट से व्यापक बारिश या बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऐसा मौसम 27 और 28 अप्रैल को बन सकता है। पूर्वानुमान है कि 24 और 25 अप्रैल को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावनाएं हैं। केरल, मारे में 24 से 28 अप्रैल और आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में 24 अप्रैल को बारिश के आसार हैं।