नर्मदापुरम मार्ग एवं वार्ड 85 के क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश
भोपाल । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने नर्मदापुरम मार्ग एवं वार्ड 85 में साफ-सफाई एवं
उद्यानिकी का निरीक्षण किया और आर.आर.एल तिराहे से समरधा तक नर्मदापुरम मार्ग के साईड वर्ज एवं उसके आसपास के क्षेत्र में कचरा, मलमा एवं धूल-मिट्टी उठवाकर बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने वार्ड 85 के सम्पूर्ण क्षेत्र में क्रमानुसार बेहतर साफ-सफाई कराने एवं कचरा आदि उठवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने मेपल के पास सीवेज के कार्य में विलम्ब होने पर अप्रसन्नता जताते हुए संबंधित अधिकारियों को मुख्यालय तलब किया।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने आर.आर.एल तिराहे से समरधा तक नर्मदापुरम मार्ग एवं वार्ड 85 के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था एवं उद्यानिकी का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने आर.आर.एल तिराहे से समरधा तक नर्मदापुरम मार्ग में बी.आर.टी.एस कॉरीडोर हटाने के कार्य का भी जायजा लिया और कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को दोपहर में उक्त कार्य स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने आर.आर.एल तिराहे से समरधा तक नर्मदापुरम मार्ग के साईड वर्ज एवं उसके आसपास के क्षेत्र में कचरा, मलमा एवं धूल-मिट्टी उठवाकर बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त नारायन ने वार्ड 85 के निरीक्षण के दौराम वार्ड के सम्पूर्ण क्षेत्र में सफाई मित्रों की क्रमानुसार ड्यूटी लगाकर बेहतर साफ-सफाई कराने, कचरा एवं मलमा आदि उठवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने आशिमा मॉल के सामने मेपल के पास क्षतिग्रस्त सीवेज की लाईन एवं चेम्बर को सुधारने हेतु पूर्व में निर्देश देने के पश्चात भी कार्य में विलम्ब होने पर अप्रसन्नता जताते हुए संबंधित अधिकारियों को मुख्यालय तलब किया।