इन्दौर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कहा राहुल गांधी को कोई सीरियसली नहीं लेता

इन्दौर | पूरे देश में पीएम मोदी के नाम की आंधी चल रही है। विपक्ष उनके सामने पत्ते की तरह उड़ रहे हैं। हमने उसके लक्षण भी देखे हैं। इन्दौर पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक सभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की सभा में शब्दों का उपयोग किया इतना हल्का बोलते हैं क्या। वैसे तो कोई उन्हें गंभीरता से लेता नहीं। उन्होंने इकोनॉमिक सर्वे का हवाला देते हुए विरासत पर टैक्स लगाने की बात कही है जो कि कांग्रेस की सोच दर्शाती है। भाजपा के इन्दौर लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी की नामांकन रैली में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन्दौर आए थे। और नामांकन दाखिल करने के पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जनसभा को संबोधित कर रहे थे।