नयी दिल्ली 12 नवंबर (वार्ता) देश के उद्योगों की धड़कन मापने वाला ‘औद्योगिक उत्पादन सूचकांक’ (आईआईपी) सितंबर 2018 में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि पर रहा है।
सरकार के आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से सितंबर की अवधि में आईआईपी की वृद्धि दर 5.1 प्रतिशत दर्ज की गयी है। अगस्त 2018 में यह आंकड़ा 4.6 प्रतिशत रहा था।
पिछले साल के सितंबर की तुलना में आलोच्य माह में आईआईपी में शामिल 23 उद्याेग समूहों में 17 में सकारात्मक वृद्धि हुई है।
सितंबर 2018 के दौरान खनन में 0.2 प्रतिशत, विनिर्माण में 4.6 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 8.2 प्रतिशत की तेजी अायी है। चालू वित्त वर्ष में अभी तक खनन में 3.3 प्रतिशत, विनिर्माण में 5.3 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 6.2 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी है।
आंकड़ों के अनुसार गत साल के समान की तुलना में सितंबर 2018 में फर्नीचर के विनिर्माण में सर्वाधिक 32.8 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी है। इसके बाद में तैयार कपड़ों के उत्पादन में 20.9 प्रतिशत और फर्नीचर के अलावा लकड़ी के अन्य उत्पादों के विनिर्माण में 20.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।
सर्वाधिक 12.9 प्रतिशत की गिरावट प्रिंटिंग एवं रिप्रोडक्शन ऑफ रिकॉर्डेड मीडिया में दर्ज की गयी है। अन्य उत्पादन समूह में 7.3 प्रतिशत और तंबाकू उत्पाद समूह में 7.3 प्रतिशत की कमी आयी है।