:: हैदर बना हरि नारायण… रुकैया बी. बनी रुक्मणी…!
:: वैदिक मंत्रोचार और पूजन पाठ के बाद किया खजराना गणेश के दर्शन ::
:: भारत में रहने वाला हर व्यक्ति सनातनी : सेम पावरी
इन्दौर । देवी अहिल्या की नगरी इन्दौर में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला हिंदू सनातन धर्म को दर्जन भर मुस्लिम भाई बहनों ने अपनाया। बाकायदा पंडितों ने गोमूत्र-गंगाजल से शुद्धिकरण के पश्चात वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ हवन भी किया।
सामाजिक कार्यकर्ता सेम पावरी (पूर्व राज्य मंत्री) व संतोष शर्मा ने बताया कि आज इन्दौर में हिंदू धर्म और संस्कृति से प्रेम विचारधारा से अभिभूत होकर दर्जन भर मुस्लिम भाई बहनों ने सनातन संस्कृति को अपनाया है। यह समस्त हिंदू समाज के लिए गौरव क्षण रहा है। खजराना क्षेत्र में शनिवार दोपहर सनातन संस्कृति अपनाने वाले मुस्लिम भाई बहनों का पहले गोमूत्र और गंगाजल से शुद्ध स्नान कराकर नवीन वस्त्र प्रदान किए गए। तत्पश्चात पूजन हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी ने भगवान खजराना गणेश के मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद इन्दौर उज्जैन संभाग प्रांत प्रचारक खगेंद्र भार्गव, बस शर्मा मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, अभिषेक उदेनिया इन्दौर विभाग संगठन मंत्री, अनिल नायडू मालवा प्रांत विधी प्रमुख, प्रवीण दरेकर बजरंग दल, इन्दौर विभाग संयोजक जिला संयोजक लकी रघुवंशी, जितेन्द्र जादौन, जितेन्द्र शर्मा जिला मंत्री, राहुल पांडे जिला संयोजक, राजेश गोंड, आरती दीदी जायसवाल मालवा प्रांत मातृशक्ति प्रमुख, स्वामी मालवीय दुर्गावती इन्दौर विभाग संयोजिका, दीपमाला कछावा, संध्या यादव पार्षद आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
सेम पावरी ने कहां की भारत भूमि पर रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति सनातनी है हमारे पूर्वज युगो युगों से इस देश की माटी में पले बड़े हैं। समय-समय पर आता-ताइयों के आक्रमण हमारे देश पर होते आए हैं और हिंदू धर्म से हमारे भाई बंधु आताताइयों के दबाव में मुस्लिम और ईसाई बने हैं अब फिर से सनातन संस्कृति में लोगों की आस्था और विश्वास जूड़ रही है इसी का उदाहरण है कि आज दर्जन भर मुस्लिम भाई बहनों ने सनातन धर्म अपनाया है। सेम पावरी ने यह भी बताया कि आने वाले समय में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई बंधु सैकड़ो की संख्या में सनातन धर्म को अपनाएंगे।
:: मिला नया नाम, नई पहचान ::
परवीन बी से पल्ल्वी, इरफ़ान से ईश्वर, ग़फ्फ़ार से गोविंद, तम्मना से तन्नू, मोहम्मद यूनुस से मोहनलाल, शेरू भाई से ओमप्रकाश, रूककया बी से रुक्मणी बाई, इमरान से आशीष, हैदर से हरिनारायण आदि मंदसौर एवं इन्दौर के मुस्लिम भाई बहनों ने शनिवार को सनातन धर्म में वापसी पर हर्ष व्यक्त किया और भगवान खजराना गणेश का आशीर्वाद लिया।