कानपुर । ये मामला कानपुर के निराला नगर क्षेत्र का है जहां बीएसएनल से रिटायर अनिल कुमार सविता रहते हैं। उन्होंने 2016 में अपनी बेटी की शादी चकेरी में रहने वाले गोपाल प्रसाद के बेटे आशीष से की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले बेटी को कम दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहे थे। लड़की के माता-पिता ने अपनी बेटी का घर बचाने के लिए लड़के वालों की सारी डिमांड पूरी की। शादी के बाद दिल्ली में लड़के को फ्लैट लेकर दिया। लेकिन उसके बावजूद ससुराल वाले लड़की को प्रताड़ित करते रहे। वहीं जब लड़की पैदा हो गई तो उसके बाद ससुराल वाले उसको और प्रताड़ित करने लगे और ताने देने लगे।
8 साल बीत जाने के बावजूद ससुराल वालों के स्वभाव में किसी प्रकार का बदलाव न होने की वजह से लड़की के पिता ने फैसला लिया कि वह अपनी बेटी को तलाक दिलाकर उसे अपने घर में वापस लाएंगे। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी का तलाक कराया और जिस प्रकार से नई नवेली बहू या किसी नए नवेले सदस्य का घर में स्वागत किया जाता है। उसी तरीके से वह बेटी को उसके ससुराल से ढोल नगाड़ों के साथ बजाते हुए अपने घर लेकर आए। सोशल मीडिया और हर जगह यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इस पिता और परिवार की तारीफ कर रहा है कि किस प्रकार से अपनी बेटी को उन्होंने फिर से अपनाया है।