इन्दौर । अक्षय बम के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अक्ष्य बम का यह कदम साहसिक है। जिस साहस के साथ वे काम कर रहे हैं और काम करते-करते भाजपा में आ गए, मैं तो ऐसा नहीं कर सकता।
विजयवर्गीय इन्दौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के नामांकन फार्म वापस लेने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा कि यह कांग्रेस अब महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है। यह नक्सलियों, वामपंथियों और मुस्लिम लीग के लोगों से घिरी हुई है। कांग्रेस के लोग आरोप लगाते हैं कि हमने आरक्षण छीना है, जबकि यह काम खुद कांग्रेस ने किया है। जिस कांग्रेस ने कश्मीर में दलितों से आरक्षण छीना, धारा 370 लगाई वह ऐसी बात करती है। आज कांग्रेस एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दे रही है; कांग्रेस कर्नाटक में ऐसा कर चुकी है।
:: कांग्रेस की मानसिकता दूषित और कलुषित हो चुकी : देवड़ा
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि जनता की भलाई से मुंह मोड़कर झूठ व फरेब के बल पर सत्ता हथियाने का दिवास्वप्न देख रही कांग्रेस पार्टी की मानसिकता इतनी दूषित और कलुषित हो चुकी है कि उनके कार्यकर्ता ही नहीं अपितु प्रत्याशी भी कांग्रेस के दलदल से निकलकर मोदी के परिवार में सम्मिलित होना चाहते हैं। वे आज भगवान राम से मुंह मोड़ रहे हैं, देश के टुकड़े करने की बात कर रहे हैं और सनातन के खिलाफ अनर्गल टीका टिप्पणी करने वाले नेताओं व दलों को प्रश्रय दे रहे है जिसका यह अंजाम होना स्वाभाविक ही है। देवड़ा ने कहा कि देश कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की इन हरकतों को ध्यान से देख रहा है। देश की जनता एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी को अपना आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है। निश्चित ही हम यह चुनाव ऐतिहासिक बहुमत से जीतेंगे और देश में दोबारा जनकल्याणकारी भाजपा सरकार बनकर रहेगी।