रणजीत हनुमान मंदिर भंडारे में साइलैंट अटैक से श्रद्धालु की मृत्यु, भगदड़ जैसी कोई बात नहीं

इन्दौर | रणजीत हनुमान मंदिर में चल रहे भंडारे में एक श्रद्धालु की सायलेंट अटैक से मौत हो गई। भंडारे में हुई इस घटना के बाद सोशल साइट्स पर गैर जिम्मेदार लोगों ने अफवाह और अनर्गल खबरें पोस्ट करते रणजीत हनुमान मंदिर में भगदड़ की बात कही जबकि ऐसा कुछ नहीं रहा। रणजीत हनुमान मंदिर में अखंड भंडारा पूर्ण अनुशासन के साथ श्रद्धा पूर्वक जारी रहते सम्पन्न हुआ। हालांकि इस बीच यह दुखदाई वाक्या हुआ जिसमें लाइन में खड़ा एक श्रद्धांलु अचानक से वहां गिर गया जिसे भंडारे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दे उसे भीड़ से अलग कर पहले सी पी आर व अन्य प्राथमिक उपचार देना शुरू किया इतनी ही देर में वही तैनात एम्बुलेंस के पहुंचते ही तत्काल उसे नजदीकी यूनिक हॉस्पिटल ले जाया गया हॉस्पिटल मे डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में सायलेंट अटैक कारण बताते उसे मृत घोषित कर दिया । भंडारे मे मौजूद थाना प्रभारी संजू कांबले ने भी भगदड़ जैसी बात को निराधार बताया है उनके अनुसार सीसीटीवी रेकॉर्डिंग में भी भगदड़ जैसा कुछ नही है। मृतक श्रद्धालु का नाम विजय पिता सुंदरलाल प्रजापत उम्र अडतालीस वर्ष निवासी गोविंद कॉलोनी मल्हारगंज इंदौर है। थाना प्रभारी के अनुसार मृतक के परिजनों द्वारा पोस्ट मार्टम कराने से मना करने पर शव उनके सुपुर्द कर दिया गया है।