नई दिल्ली । सोने और चांदी के वायदा कारोबार में गुरुवार को तेजी देखी जा रही है। गुरुवार को दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव में 71,300 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 80,300 रुपये के करीब कारोबार देखा जा रहा है। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रेक्ट आज 553 रुपये की तेजी के साथ 71,278 रुपये के भाव पर खुलकर 396 रुपये की तेजी के साथ 71,121 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत तेजी के साथ हुई। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रेक्ट 268 रुपये की तेजी के साथ 81,495 रुपये के भाव पर खुलकर 124 रुपये की तेजी के साथ 81,351 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 2,329.89 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,311 डॉलर था। फिलहाल यह 19.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,330.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 26.90 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 26.74 डॉलर था। फिलहाल यह 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 26.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।