-देश का पहला ग्रीन कॉरिडोर शुरू कर इतिहास रचने वाले ने लालू से बना ली दूरी
पटना । राष्ट्रीय जनता दल से अनबन के चलते तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर ने पत्नी समेत कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सागर कोई और नहीं बल्कि वही शख्स हैं जिन्होंने देश का पहला ग्रीन कॉरिडोर शुरु किया। एक समय में लालू के बेहद करीबी माने जाने वाले सागर ने अब उनसे दूरी बना ली है और बुधवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
बिहार के जहानाबाद जिले के मूल निवासी करुणा सागर भूमिहार जाति से आते हैं। देश के सम्मानित आईपीएस अधिकारियों में उनका शुमार होता है। करुणा सागर राजद से नाता तोड़कर कांग्रेस में ऐसे वक्त में शामिल हुए जबकि दोनों ही पार्टियां इंडिया एलायंस का हिस्सा हैं और एक साथ लोकसभा चुनाव में उतरी हुई हैं। इसलिए उनके दल बदल से किसी को कोई खासा नुक्सान होने वाला नहीं है। यहां कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करे के बाद करुणा सागर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ही बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश के प्रति आभार व्यक्त किया है। यहां बतला दें कि करुणा सागर ने मई 2023 में ही राजद का दामन थामा था। अब उनका पार्टी से मोह भंग हो गया है और कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।
सागर के नाराज होने की वजह
इस लोकसभा चुनाव में राजद प्रवक्ता करुणा सागर को उम्मीद थी कि उन्हें राजद जहानाबाद से टिकट देगी, लेकिन लेकिन लालू यादव ने सुरेंद्र यादव को टिकट दे दिया। इससे नाराज चल रहे करुणा सागर ने पत्नी के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा, कांग्रेस जो लड़ाई आज लड़ रही है, उसमें मैं स्वंय को एक गिलहरी के तौर पर देखता हूं।