कटड़ा । माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा अर्ध कुंवारी से भवन के बीच चलने वाली बैटरी कार सेवा के किराए में करीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है। किराए की नई दरें पहली जुलाई से लागू होंगी। अब मां वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा।
जानकारी के अनुसार मां वैष्णो देवी यात्रा के लिए अर्ध कुंवारी से भवन के बीच बैटरी कार से जाने के लिए श्रद्धालुओं को 357 रुपए चुकाने होते हैं, लेकिन आ 1 जुलाई से इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को 450 रुपए चुकाने होंगे।
वहीं विपरीत दिशा में भवन से अर्ध कुंवारी के लिए एक श्रद्धालु को अभी 236 रुपए का भुगतान करना पड़ता है लेकिन पहली 1 जुलाई से इस यात्रा के लिए 300 रुपए चुकाने होंगे। 1 जुलाई से ऑनलाइन बैटरी कार बुकिंग में 30 फीसदी का कोटा सीनियर सिटीजन व दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए होगा जिसकी बुकिंग करते समय श्रद्धालुओं को प्रमाणपत्र श्राइन बोर्ड की आधिकारिक साइट पर अपलोड करना होगा।
हाल ही में श्राइन बोर्ड बैठक में साल भर दिव्यांग श्रद्धालुओं को नि:शुल्क बैटरी कार सेवा उपलब्ध करवाने का फैसला लिया गया है। वहीं दिव्यांग श्रद्धालुओं को नि:शुल्क बैटरी कार सेवा मई से शुरू कर दी गई है।