ट्रैक मेंटेनेंस के कारण राजस्थान की ट्रेनों का शेड्यूल बदला, 4 रद्द

जयपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से नॉन इंटरलॉकिंग यानी ट्रैक मेंटेनेंस के चलते राजस्थान की ट्रेनों का शेड्यूल बदल दिया गया है। इसके कारण अब 4 चार ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया है जबकि 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया हैं। साथ ही 3 को रीशेड्यूल किया गया है। वहीं 2 ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया है।
मेंटेनेंस के चलते लुधियाना-चूरू स्पेशल ट्रेन 04744 12 मई को लुधियाना के लिए प्रस्थान करेगी। यह हिसार स्टेशन तक संचालित होगी। ऐसे में ट्रेन हिसार-चूरू के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं चूरू-लुधियाना स्पेशल 04745 13 मई को चूरू के स्थान पर हिसार से संचालित होगी। चूरू-हिसार के बीच यह ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी। वहीं हिसार-बीकानेर एक्सप्रेस 14898 22 से 24 मई तक हिसार से रेवाड़ी होकर नापासर स्टेशन तक संचालित होगी और नापासर-बीकानेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। वहीं बीकानेर-चूरू स्पेशल 04831 22 से 24 मई तक बीकानेर की बजाय नापासर से रवाना होगी और बीकानेर-नापासर के बीच यह ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी। वहीं रेवाड़ी-बीकानेर स्पेशल 04789 22 से 24 मई तक रेवाड़ी से रवाना होकर नापासर स्टेशन तक संचालित होगी और नापासर-बीकानेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। बीकानेर-रेवाड़ी स्पेशल 04790 ट्रेन 22 से 24 मई तक बीकानेर के स्थान पर नापासर से रवाना होगी। बीकानेर-नापासर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
इसके अलाव हनुमानगढ़-सादुलपुर स्पेशल 04777 – 13 मई को रद्द रहेगी। सादुलपुर- हनुमानगढ़ स्पेशल (04778) – 12 मई को रद्द रहेगी। रतनगढ़- बीकानेर स्पेशल 04856) – 21 से 24 मई तक रद्द रहेगी। बीकानेर-रतनगढ़ स्पेशल (04855) – 22 से 25 मई तक रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

  1. हिसार-दिल्ली स्पेशल (04352): 13 मई को हिसार से रवाना होगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग हिसार, भिवानी और रेवाड़ी होकर संचालित होगी। श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल 04705 12 मई को श्रीगंगानगर से रवाना होगी। यह परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू और सीकर होकर संचालित होगी।
    इन ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल
    रेवाड़ी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 04789 13 मई को रेवाड़ी से अपने निर्धारित समय से 25 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
    2.हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन (14892): 13 मई को हिसार से निर्धारित समय से 25 मिनट देरी से रवाना होगी। 3. जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन (14821): 13, 20 व 27 मई, 3, 10, 17 और 24 जून को जोधपुर से निर्धारित समय 10 बजे के स्थान पर 2 घंटे 15 मिनट की देरी से 12:15 बजे रवाना होगी।