राजधानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव

-भगवान का पंचामृत, औषधि और तीर्थ जल से स्नान के बाद किया गया अभिषेक
-पूर्व सीएम शिवराज, नरोत्तम मिश्रा ने पूजा-अर्चना की
भोपाल । श्रीहरि विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस पर शुक्रवार को गुफा मंदिर में अभिषेक और पूजन का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम कलश यात्रा निकाली गई, इसके बाद मंदिर में विराजमान भगवान परशुराम की प्रतिमा की प्रति स्थापना की गई। फिर पूजन प्रारंभ हुआ। भगवान का पंचामृत, विविध औषधियों और विभिन्न तीर्थों के जल से स्नान कराया गया। अभिषेक के बाद पूजा-अर्चना प्रारंभ हुई।
विधि पूजा के बाद मंदिर प्रांगण में स्थित भगवान परशुराम की 21 फीट ऊंची प्रतिमा की महंत रामप्रवेश दास महाराज की देखरेख में पूजा प्रारंभ हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, मप्र परशुराम बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया, कैलाश मिश्रा, गिरीश शर्मा, रामानंद आश्रम के पंडित और बटुकों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। गुफा मंदिर लालघाटी में महंतश्री रामप्रवेश दास और पं. विष्णु राजौरिया के सानिध्य में सुबह 7 बजे से 1100 कलशों की यात्रा निकाली गई। यहां शाम को 1100 दीपों से महाआरती की जाएगी। सुबह 11 बजे पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व गृहमंत्री भी आयोजन में पहुंचे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, महापौर मालती राय समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।