करोड़ों के फर्जी बिल घोटाले का किंग पिन और 25 हजार का इनामी फरार

आरोपी अभय राठौर उत्तर प्रदेश के एटा में पकड़ाया , पहले पुलिस से की हुज्जत फिर दिया प्रलोभन

इन्दौर नगरनिगम में हुए करोड़ों के फर्जी बिल घोटाले का किंग पिन और पच्चीस हजार का फरार ईनामी एक्जीक्यूटिव इंजिनियर अभय राठौर को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के एटा से गिरफ्तार कर लिया है। वो वहां अपने एक रिश्तेदार के यहां फरारी काट रहा था। अभय राठौर को गिरफ्तार करने पहुंची इन्दौर पुलिस के साथ पहले तो उसने हुज्जत करते वारंट दिखाने को कहा। इस पर इन्दौर पुलिस की तेज तर्रार टीम ने उसे उसके खिलाफ दर्ज एफआइआर, उसके उपर घोषित इनाम प्रतिवेदन और वारंट बता दिया। जिसके बाद वो सकपकाते हुए उन्हें प्रलोभन देने लगा। बताया जा रहा है कि अभय राठौर ने उसे गिरफ्तार करने पहुंची इन्दौर पुलिस टीम को अच्छा खासा आफर भी दिया था परन्तु पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ही लिया।
ज्ञात हो कि डीसीपी जोन-3 पंकज पांडे ने राठौर की गिरफ्तारी के लिए एमजी रोड, छोटी ग्वालटोली, पलासिया, हीरानगर और बाणगंगा थानों के तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर सक्रिय कर रखी थी वे दिन रात उसके बारे में जानकारी निकालते उसकी लोकेशन पता करने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच टीम को सूचना मिली कि राठौर ने कुछ दिन पूर्व नया सिम कार्ड लिया है। पुलिस उस नंबर की काल एक्टिविटी पर नजर रखे हुए थी। जिसमें पुलिस को नगर निगम के एक ड्राइवर के मोबाइल पर उस नम्बर से काल करने की सूचना मिली। बस इस सूचना के बाद तुरंत एक्शन में आ पुलिस टीम ने जानकारी निकालते देर रात मांगलिया के एक घर में छापा मारा और यहां से अभय राठौर के एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया तथा उससे पूछताछ और उसकी निशानदेही के आधार पर उत्तर प्रदेश के एटा में दबिश मार अपने बेटे जयसिंह के ससुराल वालों की मदद से फरारी काट रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इन्दौर नगर निगम में हुए इस करोड़ों के फर्जी बिल घोटाले में अब इस पूरे मामले के मास्टर माइंड अभय राठौर के गिरफ्तार होने के बाद इस मामले में लिप्त कई नगर निगम में पदस्थ रहे पूर्व में और वर्तमान अफसरों और कर्मचारियों की गिरफ्तारी का रास्ता भी साफ हो गया है।