अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आप विधायकों की अहम बैठक

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद से बीजेपी के खिलाफ फिर से आक्रामक तेवर में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और बजरंग बली से आशीर्वाद मांगा। उसके बाद दक्षिण दिल्ली से पार्टी के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के पक्ष में सीएम भगवंत मान के साथ रोड शो किया। रविवार को सुबह 11 बजे उन्होंने आम आदमी पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है। सीएम अरविंद केजरीवाल 12 मई को पार्टी विधायकों के साथ बैठक सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी। पार्टी के एक सूत्र ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण बैठक है और इसमें 25 मई को दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनावों पर भी चर्चा होगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक विधायकों के साथ वोटिंग के दौरान वोटिंग से पहले की रणनीति सीएम सभी को बताएंगे। इतना ही नहीं, वो बीजेपी को लोकसभा में सियासी मात देने का गुरुमंत्र भी बताएंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि सुबह 11 बजे पार्टी विधायकों के साथ अहम बैठक बुलाई है। उसके बाद एक बजे वह पार्टी ऑफिस प्रेस कॉन्फ्रेंस का संबोधित करेंगे। चार बजे नई दिल्ली सीट से लोकसभा प्रत्याशी सोमनाथ भारती के पक्ष में मोती नगर में रोड शो करेंगे। उसके बाद शाम को छह बज वह पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी महाबल मिश्रा के समर्थन में उत्तर नगर इलाके में रोड शो करेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से इस रोड शो में शामिल होने की अपील की है। दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने एक जून तक अंतरिम जमानत दी थी। शीर्ष अदालत ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए उन्हें अंतरिम जमानत दी है। अंतिम चरण का मतदान एक जून को समाप्त होने के बाद उन्हें दो जून को आत्मसमर्पण कर वापस जेल जाना होगा।