राजद और कांग्रेस के लोग अपने बच्चों को सेट करने में जुटे: पीएम मोदी

राजद के शासनकाल में अपहरण और रंगदारी उद्योग बढ़ा
हाजीपुर । लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिहार दौरे के दूसरे दिन सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित करने हाजीपुर पहुंचे। पीएम मोदी ने हाजीपुर से उम्मीदवार चिराग पासवान के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर कहा कि राजद-कांग्रेस वालों ने अपने महल बनाने के लिए बिहार में जंगल राज ला दिया। आरजेडी-कांग्रेस के लोग अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं। आरजेडी के शासनकाल में बिहार में सिर्फ अपहरण और रंगदारी उद्योग आगे बढ़ा। पीएम मोदी ने कहा कि ये आरजेडी-कांग्रेस वाले आरक्षण विरोधी हैं। आरजेडी प्रमुख चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता हैं। लालू के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि लालू जी ने सिर्फ इतना ही नहीं कहा कि आरक्षण होना चाहिए बल्कि उन्होंने कहा था कि पूरा का पूरा यानि एससी-एसटी, ओबीसी सभी का आरक्षण अब मुसलमानों को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी विकसित बिहार के संकल्प को लेकर निकला है। मोदी का काम सिर्फ भ्रष्टाचारियों को खोज कर उसपर कार्रवाई करना है। कांग्रेस की विकृत मानसिकता के कारण महिलाओं को अधिकार नहीं मिला। पीएम मोदी ने कहा कि ये भगवान महावीर की धरती है, ये भगवान बुद्ध की धरती है और ये वहां धरती है, जहां प्रभु श्रीराम के चरण पड़े थे, इसलिए हाजीपुर आकर आपसे आशीर्वाद लेना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए को दिया आपका वोट मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा। राजद, कांग्रेस या इंडी गठबंधन को दिया गया वोट बेकार हो जाएगा। इसकारण अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए, देश बनाने के लिए दीजिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए। सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई. इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेल दिया, जंगलराज दिया। इन लोगों ने बिहार को बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर दिए।
चिराग के समर्थन में पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस वालों ने नौकरी के बदले जमीन लेकर अपनी संपत्ति बनाई। गरीब से जमीन लेने वाला बचेगा नहीं। विरोधी दलों के नेताओं के यहां से नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। सभी को खोजकर कर सजा दिलाने का काम किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद हो या कांग्रेस हो, इन दोनों पार्टियों ने तुष्टिकरण को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बनाया है। आप देखते हैं कि इंडी अलायंस का हर दल राम मंदिर के लिए भद्दी-भद्दी बातें कर रहा है। ये राम मंदिर को गाली देकर, उसका बहिष्कार करके आपको चिढ़ा रहे हैं। लालू पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले जो व्यक्ति हैं, जिन्हें चारा घोटाले में कोर्ट ने गुनहगार माना है और सजा दी है।जनता को सबोंधित कर पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं, जब तब मोदी जिंदा है, ये आपके ​अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते, ये आपके आरक्षण को छीन नहीं सकते। वहां वक्त चला गया, जब आपने महिलाओं को मिलने वाले आरक्षण के कागज फाड़ दिए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 साल में ईडी ने पूरे देश से सिर्फ 35 लाख रुपया जब्त किया था और चोरी करने वाले चोरी कर रहे थे। जबकि मोदी सरकार के 10 साल में 2,200 करोड़ रुपया जब्त किया है।