विचारधारा एक जैसी….तब छोटे दलों को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए: शशि थरूर

मुंबई । लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि जिन पार्टियों की विचारधारा एक जैसी है उन्हें कांग्रेस में ही शामिल हो जाना चाहिए। मुंबई में उन्होंने कहा, जहां तक बात है कि छोटी पार्टियों के मर्जर की तब मुझे भी लगता है कि अगर विचारधारा एक जैसी है, तब फिर अलग-अलग क्यों रहना। दरअसल हाल ही में एनसीपी-एसपी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा था कि अगले ही कुछ सालों में क्षेत्रीय दल कांग्रेस के साथ मिल जाएंगे। जिसके बाद कांग्रेस नेता थरुर का बयान सामने आया है।
कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि देश का माहौल बदल गया है और 4 जून के इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा, यह लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है। भाजपा ने संविधान और लोकतंत्र को ताक पर रख दिया है। विविधिता का खुलेआम अपमान हो रहा है। तीन चरणों के मतदान में ही माहौल बदल गया है। 4 जून को मोदी सरकार जा रही हैं, इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस नेता ने भाजपा पर आरोप लगाया कि नागरिकता के मामले में भी वह धर्म ले आए। उन्होंने कहा पीएम मोदी जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल सार्वजनिक रूप करते हैं, वैसी भाषा हम बंद कमरे में भी नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए बेहद अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की बात नहीं करती है। प्रधानमंत्री मोदी फालतू के मुद्दों पर बात करते हैं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बहस के लिए खुली चुनौती दी लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं की।उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह प्रेसवार्ता करते थे लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी केवल स्क्रिप्टेड इंटरव्यू देते हैं।