सिख पगड़ी पहन गुरुद्वारा पहुंचे पीएम मोदी…खुद सेवा की लंगर में खाना परोसा

तख्त साहिब गुरुद्वारे में लंगार का स्वाद चखा
पटना । लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। रविवार जहां उन्होंने पटना में रोड शो किया था। इसके बाद सोमवार सुबह पटना के तख्त साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। इस मौके पीएम ने सिख पगड़ी पहनकर गुरुद्वारे में प्रवेश किया। इस दौरान पीएम मोदी ने खुद सेवा भी की, जिसमें लंगर में लोगों को खाना परोसा। इसके साथ ही खुद भी लंगर का स्वाद चखा।
तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है, जो सिखों के पांच तख्तों में से एक है। गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान के रूप में तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा कराया गया था। सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था। उन्होंने आनंदपुर साहिब जाने से पहले अपने प्रारंभिक वर्ष यहीं बिताए थे। इसके पहले पीएम मोदी ने पटना में रोड शो किया था। पीएम मोदी बिहार में कहीं भी रोड शो करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी और स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद थे। पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा के तट पर बसी पाटलिपुत्र की यह धरती प्राचीन काल से लेकर स्वतंत्रता आंदोलन तक के अनेक महत्वपूर्ण कालखंडों की गवाह रही है। राजग सरकार ‘‘विरासत भी, विकास भी’’ के मंत्र के साथ यहां की विरासत को संजोने-संवारने में जुटी है। पीएम ने कहा, ‘शहर के लोगों का जीवन और आसान बनाने के लिए हमने सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस हो या पटना-वाराणसी के बीच ट्रेन, रेलवे जंक्शन पर सुविधाओं का विस्तार हो या हवाई अड्डे पर घरेलू टर्मिनल बिल्डिंग और इनक्यूबेशन सेंटर हो, हमारी सरकार ने बुनियादी संरचना विकास पर काफी ध्यान दिया है।
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, कांग्रेस के सहयोगी राजद ने जंगलराज लाने और शहर को अपराध सिटी बनाने का काम किया था। इनका ‘इंडिया’ गठबंधन आज अपने वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार है। लेकिन हमारी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में पटना के विकास को नई ऊंचाई देने के लिए कृतसंकल्पित है।