-सर्वाधिक पश्चिम बंगाल में 32.78 फीसदी मतदान दर्ज
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरु है। चौथे चरण में 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया जा रहा है। इन मतदान केंद्रों में वोटिंग शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगी। सुबह 11 बजे तक 24.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
यहां बतलाते चलें कि चौथे चरण का चुनाव प्रचार शनिवार 11 मई को थम गया था। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों और तेलंगाना की 17 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 11, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश की 8, बिहार की 5, झारखंड और ओडिशा की 4-4 सीटों के साथ ही जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान करवाया जा रहा है। कुल 96 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 24.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सुबह 11बजे तक देश में पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 32.78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
यहां देखें 11 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान-
आंध्र प्रदेश -23.10 प्रतिशत
बिहार -22.54प्रतिशत
जम्मू और कश्मीर- 14.94प्रतिशत
झारखंड- 27.40प्रतिशत
मध्य प्रदेश -32.38प्रतिशत
महाराष्ट्र -17.51प्रतिशत
ओडिशा -23.28प्रतिशत
तेलंगाना -24.31प्रतिशत
उत्तर प्रदेश -27.12प्रतिशत
पश्चिम बंगाल -32.78प्रतिशत।