कांग्रेस ने जो बनाया, पीएम मोदी ने उसे अपने अरबपति दोस्तों को सौंप दिया: प्रियंका गांधी वाड्रा

अमेठी । अमेठी में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी केसी शर्मा को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि अमेठी में बड़े से बड़ा नेता जनता के प्रति जवाबदेह बना। पूर्व पीएम राजीव गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए भी पैदल गांव-गांव घूमते थे। आपकी समस्याओं को समझते थे और डांट भी सुनते थे। उन्होंने कहा कि ये आपकी राजनीति थी। ये इस देश की पुरानी परंपरा थी। लेकिन आज जो नेता हैं, उनकी कोई जवाबदेही नहीं है।
प्रियंका वाड्रा ने कहा कि अमेठी की जनता ने एक राजनीतिक सभ्यता स्थापित की। आपने मेरे माता-पिता को जिताया, क्योंकि उन्होंने जनता के लिए श्रद्धा के साथ काम किया। आज अमेठी में हरियाली है, लेकिन यहां पहले ऐसी जमीन थी, जिसमें उपज नहीं थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद राजीव जी ने सबसे पहले ऊसर सुधार और सिंचाई योजना शुरू की। फिर बड़े उद्योग और बीएचईएल, एचएएल जैसे संस्थान अमेठी में लाए। जब कोई नीति, नियत और निष्ठा से काम करता है, तब विकास होता ही है।
भाजपा पर वार प्रियंका वाड्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 10 साल में इतना काम हुआ है, जितना 70 साल में नहीं हुआ है। सच्चाई यह है कि 70 साल में कांग्रेस ने जो भी बनाया, पीएम मोदी ने सारा अपने अरबपति दोस्तों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन कामों को बड़े स्तर पर शुरू किया, उन कामों को इस सरकार ने अधर में छोड़ दिया। आज देश का नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, महिलाएं और किसान महंगाई के कारण परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अपनी दुनिया में मस्त हैं। वह जनता से कट गए हैं। वह वाराणसी से सांसद हैं, लेकिन यहां की जनता के घर कभी नहीं गए। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को हिदायत दी है कि यूपी में जिन लोकसभा सीटों पर सहयोगी कांग्रेस चुनाव लड़ रही है वहां वे यह मानकर पूरी ताकत लगाएं कि अपनी पार्टी का उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में हैं। उनकी हिदायत रायबरेली और अमेठी में दिखाई देती हैं, क्योंकि कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रमों में लाल टोपी पहने सपा समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं।